प्रशासन ने छापेमारी कर रजिस्ट्री कार्यालय और सदर तहसील से तीन बिचौलिया पकड़ा

प्रशासन ने छापेमारी कर रजिस्ट्री कार्यालय और सदर तहसील से तीन बिचौलिया पकड़ा

उप्र बस्ती जिले में प्रशासन ने बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की। रजिस्ट्री कार्यालय से एक तथा तहसील से दो बिचौलियों को एडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दबोच लिया। टीम ने नगर पालिका का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा बीडीए सचिव/एडीएम के निर्देश पर तीन कोचिंग सेंटर कम लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है। प्रशासन के कड़े रूख को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि आगे भी बिचौलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय में पकड़े गए तीनों बाहरी व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई और उनका चालान कर दिया। छापेमारी रजिस्ट्री कार्यालय और तहसील का बदल गया नजारा बस्ती। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एएसपी ओपी सिंह सोमवार सुबह 10 बजे अचानक रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गए। वहां पर कार्य करते हुए रिजवी नामक एक ऐसे व्यक्ति से आमना-सामना हो गया, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री कार्यालय में सहयोगी के तौर पर काम करता है। उसका भी एक टेबल है और उस टेबल पर बिना सुविधाशुल्क दिए काम आगे नहीं बढ़ता है। अधिकारियों ने सवाल-जवाब किया कि यहां पर कैसे हैं। तो रिजवी ने बताया कि वह रजिस्ट्री के कागजात को तरमीम करने आए हैं और दस्तावेज लेखक हैं। अधिकारियों ने उससे संबंधित कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा सके। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एडीएम ने रिजवी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में भगदड़ की स्थिति बनी रही। इस मौके पर सब रजिस्ट्रार ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Back to top button