पतंजलि योगपीठ के नाम पर फ्रॉड मुकदमा दर्ज

पतंजलि योगपीठ के नाम पर फ्रॉड मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में इलाज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से गोलमाल का मामला सामने आया है। ऑनलाइन सर्च के दौरान फर्जी साइट पर पहुंचकर जालसाज के चक्कर में फंस गए। 17 मार्च से 26 मार्च 2023 तक दस दिन के लिए बुंकिग के नाम पर 28 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। जब जाने का समय करीब आया तो पतंजलि की अधिकृत वेबसाइट पर गए।
यहां संपर्क करने पर पता चला कि पंतजलि योग पीठ हरिद्वार में न तो उनकी कोई बुकिंग हुई है और न ही पैसा खाते में जमा किया गया है। ऑनलाइन फ्राड की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर छानबीन शुरू कर दी गई है। शहर के पशुपतिपुरम सिविल लाइन निवासी ओमकार पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि वह अपना व अपनी पत्नी के इलाज के लिए पतंजलि योग पीठ हरिद्वार जाना चाहते थे। इसके लिए आठ नवंबर 2022 को ऑनलाइन सर्च के दौरान पतंजिल योग पीठ हरिद्वार की फर्जी वेबसाइट पर पहुंच गए। इसे असली मानकर 17 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 के लिए दस दिन की बुकिंग करना शुरू कर दिया। बुकिंग प्रक्रिया यहां दर्ज दो व्हाट्सअप नंबर से पूरी करने के बाद बताए गए खाते में 28 हजार ट्रांसफर कर दिया। हरिद्वार जाने की तारीख करीब आने पर बुकिंग का स्टेटस जानने के लिए उन्होंने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर संपर्क साधा। यहां पूछताछ में पता चला कि उनके नाम से न तो कोई बुकिंग कराई गई है और न ही कोई धनराशि योग पीठ खाते में जमा की गई। इसके बाद दोनों व्हाट्सअप नं. पर संपर्क करना चाहा तो दोनों बंद मिले। जालसाजी का आभास होने के बाद उन्होंने प्रकरण की शिकायत कोतवाली में की।पुलिस ने दोनों व्हाट्सअप नंबर के धारक के खिलाफ आईपीसी 420 व 66डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button