नए नामांकन न कराने पर 332 विद्यालयों के शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन

दो दिनों अंदर वेतन जारी नही हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन-----उदय शंकर शुक्ला

उप्र बस्ती जिले में परिषदीय विद्यालयों में नए नामांकन कराने के लिए बीएसए ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया था। कई स्कूलो के शिक्षकों की ओर से लापरवाही बरती गई। जिसको लेकर बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही 332 शिक्षकों का वेतन चाधित किया है।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को कक्षा एक से लेकर आठ तक के कक्षाओं में नवीन नामांकन को लेकर निर्देशित किया था। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 10 नए नामांकन करने कराए। लेकिन एक माह से एस अधिक का समय बीत जाने के बाद प्रेरणा पोर्टल की जांच में जिले के 2076 विद्यालयों में केवल अभी तक 8670 बच्चों का हो नामांकन कराया सका। 1168 विद्यालयों में बार बार निर्देश के बाद भी 10-10 छात्र-छात्राओं का नामांकन पूर्ण नहीं किया गया। शिक्षकों द्वारा कार्य में लापरवाही व आदेशों की भी अवहेलना की गई। बीएसए अनूप ने ऐसे 332 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बा​धित करते हुए में उन्हें नोटिस जारी की है। कहा कि 20 मई तक जो विद्यालय अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे, उनका वेतन वधित नहीं होगा।
——————————-
शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने दस से कम नामांकन वाले विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर दो दिनों अंदर शिक्षक समेत लगभग चार या हजार कर्मचारियों का वेतन विभाग जारी नहीं किया तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होने पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Back to top button