सिद्धार्थनगर में मेडिकल छात्रा से रैगिंग प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश

सिद्धार्थनगर में मेडिकल छात्रा से रैगिंग प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश

उप्र सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में छात्रा के साथ रैगिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत पर प्रभारी प्राचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी को जांच का आदेश दिया है। कमेटी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मोहन के वाट्सऐप पर चेन्नई से डॉ. गिरीश कुमार के नाम से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि कॉलेज के महिला छात्रावास में रह रही एमबीबीएस बैच 2024 की एक छात्रा की रैगिंग बैच 2023 की एक छात्रा द्वारा की गई है। इस सूचना पर प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी को जांच का आदेश दे दिया।
मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मो. अफजल ने 24 घंटे में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में एमबीबीएस बैच 2024 के छात्र-छात्राएं छात्रावास में रह रहे हैं। उनको किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने जिम्मेदारों से समय-समय पर छात्रावास का भ्रमण व निरीक्षण करने को कहा है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने को कहा है।

Back to top button