विधायक अजय सिंह विकसित भारत के बने एंबेसडर

Basti News:विधायक अजय सिंह विकसित भारत के बने एंबेसडर

उप्र बस्ती जिले में हर्रैया विधायक अजय सिंह ने पूरे देश में विकसित भारत एंबेसडर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर विकसित भारत अभियान की एंबेसडर रिपोर्ट जारी कर विधायक अजय सिंह को बधाई दी है। विधायक ने इसके लिए प्रधानमंत्री और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।प्रधानमंत्री ने दिसंबर में नमो ऐप डाउनलोड कराने और विकसित भारत एंबेसडर बनाने का आह्वान किया था। इसी अभियान के तहत पीएम मोदी की ओर से एक्स पर जारी इस सप्ताह की रैंकिंग में हर्रैया विधायक अजय सिंह को देश में विकसित भारत एंबेसडर की ‘टॉप फाइव’ सूची में शामिल किया गया है। इस सप्ताह की रिपोर्ट में विधायक अजय सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसको लेकर विधायक अजय सिंह सहित सभी टॉप फाइव विकसित भारत एंबेसडर को पीएम मोदी ने बधाई दी है। विधायक अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो सम्मान मुझे दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।

Back to top button