बस्ती महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा
बस्ती महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा
उप्र बस्ती जिले में अगले माह बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकारों और ख्याति विख्यात कवियों का लगेगा जमावड़ा । मार्च पहले सप्ताह में बस्ती महोत्सव शुरू होने जा रहा है, जहा पर सभी कलाकारों का जमावड़ा लगेगा, इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारिया तेज कर दी है। महोत्सव में गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी होंगे शामिल। बस्ती महोत्सव 3 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है जो 5 मार्च तक चलेगा। महोत्सव के लिए पयर्टन विभाग को प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गयी है। स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा।. लोकल कलाकार कवि सम्मेलन, सुरीली नाइट, चित्रकला आदि का प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं सरकारी गोष्ठी के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग से संतुष्टि मिलने के बाद महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी तेज कर दिया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है, जल्द ही आयोजन स्थल को अंतिक रूप दिया जाएगा