सरयू नदी में नहाने गए नहाने गई युवती समेत चार पानी में डूबे,दो का शव मिला

सरयू नदी में नहाने गए नहाने गई युवती समेत चार पानी में डूबे,दो का शव मिला

क्षेत्रीय विधायक अजय ​सिंह मौके पर पहुंचे

उप्र बस्ती जिले केदुबौलिया क्षेत्र सरयू नदी में दुबौलिया क्षेत्र के मोजपुर घाट पर नहाते समय तेज धारा में पहुंच जाने की वजह से दो सगी बहनों समेत चार बच्चे पानी में डूब गए। जानकारी होते ही भारी संख्या में आसपास गांव के लोग पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद दो किशोरियों को निकाला, जिनकी मौत हो चुकी थी। एक किशोर व युवती की तलाश जारी है। सूचना पाकर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एसडीएम हर्रैया और क्षेत्रीय विधायक समेत बड़ी संख्या में पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के साथ ही सभी ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
सरयू नदी के मोजपुर घाट पर रविवार को दोपहर आसपास के गांवों के तमाम बच्चे नहाने गए थे। 12 से 22 वर्ष के करीब आठ-नौ बच्चे नदी में नहा रहे थे। करीब ढाई बजे अचानक पिपरी गांव निवासी वंशीधर गिरि की दो बेटियां पार्वती (20) व शालिनी (17) के साथ काजल (14) पुत्री अनिरुद्ध और रमवापुर निवासी सोहन (13) पुत्र रामू नदी की तेज धारा में लापता हो गये। साथ में नहा रहे कुछ बच्चे उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिली। अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। कुछ देर बाद ही दुबौलिया थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन करने में जुट गए। जिसमें स्थानीय गोताखोरों ने शालिनी व काजल का शव बरामद किया। एसपी ने बताया कि लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

Back to top button