बस्ती एआइजी स्टांप को वेटलिफ्टिंग मे मिला गोल्ड मेडल
बस्ती एआइजी स्टांप को वेटलिफ्टिंग मे मिला गोल्ड मेडल
उप्र बस्ती जिले में तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में सहायक महानिरीक्षक निबंधन बस्ती देवेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रदेश के गाजीपुर में आयोजित 55 से 60 आयुवर्ग में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर एआइजी की इस सफलता पर निबंधन कार्यालय में उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उपनिबंधक ज्ञानेन्द्र सिंह, जुबेर अहम
सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, रोहित यादव, शशांक, राजेश, रवि जायसवाल ने खुशी जताई। सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन गाजीपुर जिले के जिला क्रीडांगन में किया था। उन्हें 81 किलो भार वर्ग में अवसर मिला और वेटलिफ्टिंग में अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसके पहले भी वह कई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विभाग का नाम रोशन कर चुके हैं।