सीएमओ की जांच मानक विहीन काम मिलने पर रोकने का निर्देश
सीएमओ की जांच मानक विहीन काम मिलने पर रोकने का निर्देश
उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ सीएचसी पर सीएमओ आरपी मिश्र ने मंगलवार को अमरौली शुमाली निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने निर्माणधीन कोविड वार्ड व पब्लिक हेल्थ सेंटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। सीएमओ ने जैसे ही निर्माणाधीन दीवार का प्लस्टर हाथ से छुआ तो वह टूटने लगा। उन्होंने तुरंत कार्यदायी संस्था को निर्माण रोकने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने सीएमओ से अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती, एक्स रे और अल्ट्रासाउंड यूनिट की स्थापना की मांग किया तो सीएमओ ने उन्हें व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठीक न होने पर सीएचसी अधीक्षक आनंद मिश्र को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर सोलर को सही कराकर प्रकाश का इंतजाम करें। अस्पताल में तैनात एएनएम कंचन चौधरी से प्रसव कक्ष में उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दो दिन में प्रकाश व्यवस्था ठीक हो जाएगी। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी के बारे में डीएम के माध्यम से कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. अफाक, फार्मासिस्ट गिरजेश चौधरी, अजय कुमार, दिनेश कुमार, राजू गुप्ता, लल्लन, रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।