घर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम पांच लोग हुए घायल
घर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम पांच लोग हुए घायल
उप्र बस्ती जिले के रामजानकारी मार्ग पर कलवारी थानाक्षेत्र की नगर पंचायत गायघाट कस्बे में सोमवार सुबह एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक घर में घुस गई। हादसे में चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों घर के मलबे से बाहर निकाल कर सीएचसी कुदरहा पहुंचाया गया। डीसीएम में फंसे चालक को कलवारी पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल गृहस्वामी नाथूराम और शिवशंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीसीएम चालक पवन निवासी सायमो, थाना ताजगंज जनपद आगरा, डीसीएम पर बुंदेलखंड जिले के जालौन से मटर लादकर गोरखपुर के गोला बाजार मंडी जा रहा था। गायघाट पश्चिम चौराहा मोड़ पर पहुंचा था तभी अचानक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाथूराम के घर में घुस गई। घर में सो रहे नाथूराम, शिवशंकर, संजय, रुबीना और चालक पवन घायल हो गए।