बस्ती जिले में छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
बस्ती जिले में छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार
मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बच्ची के पांच वर्ष पूरा होने पर एक टीका मुंडेरवा सीएचसी पर लगना था। परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले आरोपी युवक विकास यादव के साथ शनिवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक से मुंडेरवा जाने के लिए भेजा था।
आरोप है कि बच्ची को साथ लेकर बाइक से निकला विकास उसे पहले रास्ते में कहीं दुष्कर्म किया। घटनाक्रम से डरी-सहमी बच्ची को फिर आरोपी टीका लगवाने के लिए सीएचसी मुंडेरवा ले गया। यहां पर टीका लगाने के दौरान एएनएम की नजर बच्ची के प्राइवेट पार्ट से हो रही ब्लीडिंग पर पड़ी तो वह हैरान रह गईं। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो उसने रास्ते में हुए घटना के बारे में बताया। इसकी जानकारी होने पर एएनएम ने परिजनों को सीएचसी बुलाने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। ब्लीडिंग नहीं रूकने पर बच्ची को जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां पर उपचार संग उसका मेडिकोलीगल भी कराया गया। इस बाबत थाना प्रभारी मुंडेरवा ने बताया कि पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का इलाज चल रहा है, आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है