गोरखपुर-लखनऊ रूट पर इंटरसिटी सहित 36 ट्रेनें रहेंगी निरस्त देखे ट्रेनो की लिस्ट
गोरखपुर-लखनऊ रूट पर इंटरसिटी सहित 36 ट्रेनें रहेंगी निरस्त देखे ट्रेनो की लिस्ट
उप्र गोरखपुर-लखनऊ रूट पर विभिन्न तिथियों में इंटरसिटी सहित 36 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 64 ट्रेनों का मार्ग बदल जाएगा। नौ ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। 15 ट्रेनें नियंत्रित होकर चलेंगी। गोरखपुर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलाकिंग तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन,
रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया है।
मार्ग परिवर्तन रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
13 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली 13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस वाराणसी के रास्ते चलेगी।
विभिन्न तिथियों में 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस आदि ट्रेनें गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य आटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट प्री-नान इंटरलाकिंग तथा 26 एवं 27 अक्टूबर को नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया है।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
• 15 से 23 अक्टूबर तक तथा 25 से 27 अक्टूबर तक 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
• 15 से 28 अक्टूबर तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
15 से 26 अक्टूबर तक 12530/12529 लखनऊ पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस।
.16 से 25 अक्टूबर तक 22531/22532 छपरा-मथुरा जं०- छपरा एक्सप्रेस।
• 16 से 26 अक्टूबर तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस।
गोरखपुर-बढ़नी गोंडा के रास्ते विभिन्न तिथियों में मार्ग बदलकर चलेंगी 64, रास्ते में रुककर चलेंगी नौ ट्रेनें
• डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14 से 27 अक्टूबर तक चलेगा नान इंटरलाकिंग कार्य
17 से 27 अक्टूबर तक 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
• 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ।
• 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ।
को 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर 04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल।
• 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को स्पेशल। 04494 दिल्ली-गोरखपुर
14 से 27 अक्टूबर को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच- गोरखपुर स्पेशल।
14 से 27 अक्टूबर को 05425/05426 धाम-भटनी स्पेशल । भटनी-अयोध्या
14 से 27 अक्टूबर तक 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।
14 से 27 अक्टूबर तक 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।
14 से 27 अक्टूबर तक 05471/05472 नकहा जंगल- नौतनवा-नक्हा जंगल स्पेशल ।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 05469/05470 नकहा जंगल- नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।
17 से 27 अक्टूबर तक 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
• 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ।
• 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ।
को 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर 04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल।
• 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को स्पेशल। 04494 दिल्ली-गोरखपुर
14 से 27 अक्टूबर को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच- गोरखपुर स्पेशल।
14 से 27 अक्टूबर को 05425/05426 धाम-भटनी स्पेशल । भटनी-अयोध्या
14 से 27 अक्टूबर तक 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।
14 से 27 अक्टूबर तक 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।
14 से 27 अक्टूबर तक 05471/05472 नकहा जंगल- नौतनवा-नक्हा जंगल स्पेशल ।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 05469/05470 नकहा जंगल- नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल।
• 14 से 27 अक्टूबर तक 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर स्पेशल ।