बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार ,पांच बाइक भी बरामद

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार ,पांच बाइक भी बरामद

उप्र बस्ती जिले में पैकोलिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गई हैं। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी पत्रकारों वार्ता में दिया। बताया कि गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ बैरिहवां मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय भी टीम के साथ वहां पहुंच गए। तभी परसा गांव की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। जैसे ही युवकों ने पुलिस टीम को देखा, पीछे मुड़कर भागने लगे। इतने में पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राम प्रसाद चौधरी निवासी सलहदीपुर थाना पैकोलिया बस्ती, अजय उर्फ वीर वर्मा निवासी सिसहनी थाना छपिया जनपद गोंडा, तिलकराम उर्फ झिनकू निवासी भेलखा थाना छपिया, जनपद गोंडा के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर चार अन्य बाइकें भी बरामद की गई। सभी बाइकें चोरी की बताई गई हैं। बरामद बाइकों में दो हर्रैया, एक-एक गौर व परशुरामपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। आरोपितों के पास से बरामद एक बाइक के बारे में आरोपित कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। बाइकों के फर्जी नंबर प्लेट लगाए गए थे। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध माल बरामदगी, धोखाधड़ी, कूटरचना आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय रवाना कर दिया गया। एएसपी ने बताया कि बाइक चोरों का यह ग्रुप रैम्बो ग्रुप के चर्चित था। इसका मुखिया राम प्रसाद चौधरी है, उस पर जिले में कुल चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अजय वर्मा पर बस्ती व गोंडा जिले में कुल नौ तथा तिलकराम पर गोंडा व बस्ती जनपद में पांच आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज है। बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करने वाले पुलिस टीम में पैकोलिया थाने के एसएसआइ दुर्ग विजय सिंह, हेड कांस्टेबल अनंत यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कर्मचंद्र, साजिद जमाल, गजेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, जीवन सिंह राजपूत, आशीष चौहान, नवीन बरनवाल, रुपेश यादव शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button