Basti News:नगर महोत्सव एवं शहीद मेला में राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक ने विजयी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
Basti News:नगर महोत्सव एवं शहीद मेला में राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक ने विजयी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर बाजार में चल रहे तीन दिवसीय नगर महोत्सव एवं शहीद मेला में बुधवार को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक ने विभिन्न खेलों में विजयी रहे छात्र छात्राओं को शिल्ड,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राणा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है। आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते है, उसी प्रकार खेलों में भी द्ढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इसलिए हर छात्र को खेलों में सहभागिता अवश्यक करना चाहिए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने छात्रों को खेलों के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि अगर हमें स्वस्थ रहना है तो आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। आप लोग खुद भी स्वच्छ वातावरण बनाएं और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस दौरान भाजपा नेता कृष्ण चंद्र सिंह, विजय श्रीवास्तव, आशीष सिंह, मन्नू सिंह, रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।