गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 21 और 22 जनवरी को मार्ग में परिवर्तित
उप्र अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मनकापुर के रास्ते अयोध्या धाम जंक्शन होते हुए लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। अब यह ट्रेन 21 और 22 जनवरी को गोरखपुर से बस्ती के रास्ते गोंडा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ जाएगी।वही बस्ती रेलवे स्टेशन से मनकापुर के रास्ते अयोध्या जंक्शन होते हुए प्रयागराज को जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस व प्रयागराज से चलकर बस्ती आने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन को 22 जनवरी तक प्रतापगढ़ जंक्शन के मां बेल्हा देवी धाम स्टेशन तक चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले श्रीराम लाल के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से बस्ती के रास्ते अयोध्या होते हुए लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। इसी तरह बस्ती से प्रयागराज को जाने वाली मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतापगढ़ जंक्शन के मां बेल्हा देवी धाम स्टेशन तक चलने का निर्णय लिया गया है।