बस्ती में शहीद बाबा के सालाना उर्स मे हजारो लोगो ने मांगी दुआ

बस्ती में शहीद बाबा के सालाना उर्स मे हजारो लोगो ने मांगी दुआ

उप्र बस्ती जिले में भूअर मिश्रौलिया स्थित शहीद बाबा का का सालाना उर्स शुक्रवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान बाबा से दुआख्वानी करने नगर और आस-पास क्षेत्र से हजारों जायरीन पहुंचे। दुआख्वानी के दौरान लगे मेले में खरीदारी की। वही देर रात कौव्वाली का आयोजन किया गया। शहीद बाबा का सालाना
उर्स की तैयारी काफी दिन से चल रही थी। इस दौरान मजार का रंग रोगन के बाद फूल माला और झालरों से सजाया गया था। इस क्रम में सलाना उर्स के दौरान शुक्रवार की सुबह गुस्लखानी और संदल पोशी की गई। इसके बाद नमाज अदा करने और जायरीनों के दुआख्वानी का सिलसिला शुरू हुआ। देश-विदेश से आए जायरीन ने जियारत बाबा की मजार पर चादरपोशी की गई। तकरीर जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया जिसमें देश-प्रदेश के महीनाज ने शिरकत किया।

हाफिज यूनुस बरकती ने किया तकरीर

हाफिज यूनुस बरकती ने अपने तकरीर में अल्लाह के वालियों का जिक्र किया तकरीर के समापन के बाद फैजाबाद से आए मुबारक ताज और अमर डोभा के कौव्वाल अपने साथियों के साथ कौव्वाली किया। उर्स कमेटी की ओर से सिरनी (प्रसाद) का वितरण किया गया।बड़ी संख्या में लोगो ने बाबा के दरबार में मत्था टेका और अपने सुख समृद्धि व देश समाज की तरक्की को प्रार्थना की। इस मौके पर अहमद राजा ,मौलाना समीउल्लाह ,मौलाना गुलाम गौस, मौलाना इजहार ,मोहम्मद अकरम ,कुतुबुद्दीन ,गयासुद्दीन, मोहम्मद हसन ,मकबूल बस्तवी, गोविंद ,समीर सोनू ,अजीज हाजी शब्बीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button