सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल का हुआ शुभारंभ पहले 101 बच्चों को 101 रूपये में मिलेगा प्रवेश- मनीश अग्रवाल

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल का हुआ शुभारंभ पहले 101 बच्चों को 101 रूपये में मिलेगा प्रवेश- मनीश अग्रवाल

उप्र बस्ती जिले में सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एसपी आशीष श्रीवास्तव, जैपुरिया स्कूल के डायरेक्टर कनक गुप्ता, बस्ती के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल, नन्दलाल अग्रवाल, राहुल सिंह मुख्य अतिथि एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जैपुरिया स्कूल के शुभारंभ से बस्ती में एक इंटरनेशनल लेवल का स्कूल मिल गया है, जहां यहां की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करेगा।

डायरेक्टर जैपुरिया स्कूल्स कनक गुप्ता ने कहा कि हम 21 वीं सदी के विश्व स्तर पर जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए छात्रों को आकार देते हैं। स्कूल अपनी विशेषताओं से बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करता हैं। स्कूल का पाठ्यक्रम पांच देशों के सर्वश्रेष्ठ बेंचमार्किंक को ध्यान में रखकर डिजाइन है। पिछले छह वर्षों में स्कूल का रिजल्ट 99 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन हैं।

डायरेक्टर बस्ती मनीष अग्रवाल ने कहा कि बस्ती कलवारी मार्ग पर टोल प्लाजा के पास सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल बच्चों को बेहतर जीवन के लिए तैयार करने के लिए बेहतर शुरुआत है।पहले 101 बच्चों को 101 रूपये में मिलेगा प्रवेश

डायरेक्टर राहुल सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमें राष्ट्रीय स्तर पर जैपुरिया की विशेषज्ञता के साथ स्थानीय स्तर पर शिक्षा को बढ़ावा देगा। सीनियर जनरल मैनेजर शिव पांडेय ने बताया कि 21 जनवरी 2023 से प्रवेश शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button