उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस धूमधाम से मना लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास, टूलकिट और सिलाई मशीन

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस धूमधाम से मना लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास, टूलकिट और सिलाई मशीन

उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से अटल प्रेक्षागृह में मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह व डीएम अंद्रा वामसी ने दीप जलाकर किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। सभी करे यूपी दिवस की बधाई दिया।
विधायक अजय सिंह ने यूपी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह जिला लगभग 155 वर्ष पुराना है। यहां भगवान श्रीराम से जुड़ा मखौड़ाधाम, श्रृंगीनारी, रामजानकी रोड़ ऐतिहासिक विरासत है।
डीएम अंद्रा वामसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पांचवें स्थान पर है। यहां भगवान श्रीराम, कृष्ण, शिव, बुद्ध आदि देवता अवतरित हुए हैं। जिनके बताए मार्ग पथ पर हमलोग चल रहे हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया। स्कूली छात्राओं ने लोकगीत प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री आवास, कृषि, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस, मत्स्य, श्रम विभाग की प्रदर्शनी लगी। एलईडी के माध्यम से मिलेट्स के लाभ बताए गए। समारोह का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। सीडीओ जयदेव सीएस, पीडी राजेश झा, डीडीओ संजय शर्मा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, बीएसए अनूप तिवारी, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप एवं जगदीश शुक्ला उपस्थित रहे।

Back to top button