पेट्रोल पंप पर चोरी का हुआ खुलासा में तीन आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर चोरी का हुआ खुलासा में तीन आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में पुलिस ने एक माह पहले हुई पेट्रोल-पंप पर चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्वाट व सोनहा की संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ कर नकदी एवं अन्य सामानों की बरामदगी की है। मंगलवार को कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों चोरी की इस वारदात को स्वीकारा है। स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 14500 रुपये नकद, हेक्सा ब्लेड, जैक रॉड, पेचकश, तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। शातिर चोरों ने एक माह पूर्व मलपुरवा पेट्रोल-पंप पर चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को नरखोरिया रामनगर से दबोचा गया है।
पकड़े गए कृष्ण मोहन साहनी निवासी मथुरानगर थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, विजय चौहान निवासी बेलसड़ थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज और साजन गौंड़ निवासी खेजुरिया थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर अंतरजनपदीय चोर हैं।