चुनाव में विभाग के कर्मचारियों का नाम न फीड करने पर कनिष्ठ लिपिक निलंबित
चुनाव में विभाग के कर्मचारियों का नाम न फीड करने पर कनिष्ठ लिपिक निलंबित
उप्र बस्ती जिले में निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अंकुरम यादव को निलंबित कर दिया है। अंकुरम पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों का डाटा आयोग की वेबसाइट पर फीड नहीं किया था।निलंबन आदेश में निदेशक डॉ. पीसी सक्सेना ने कहा कि महरीखांवा निवासी राजेश्वरी प्रसाद ने शिकायत किया था कि लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की फीडिंग ईपीडीएस साफ्टवेयर पर नहीं हुई है। कमलेश दुबे फार्मासिस्ट, शीला देवी स्वीपर और सुरेश चपरासी का नाम फीड नहीं किया गया है। शिकायत पर डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी थी। सीडीओ जयदेव सीएस ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी बस्ती से आख्या मांगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती ने अपनी आख्या में बताया कि डाटा फीडिंग ऑपरेटर का कार्य अंकुरम यादव कनिष्ठ सहायक ने किया। यह गड़बड़ी उनके स्तर से की गई है। इस आख्या पर डीएम ने अंकुरम यादव कनिष्ठ सहायक के निलंबन की संस्तुति की। डीएम की संस्तुति की आधार पर निदेशक ने अंकुरम यादव के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान वह क्षेत्रीय आयुर्वेदिक कार्यालय सिद्धार्थनगर से संबद्ध रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।