जिला पंचायत के लोहिया कॉम्पलेक्स में शौचालय न होने से हजारो लोग परेशान
जिला पंचायत के लोहिया कॉम्पलेक्स में शौचालय न होने से हजारो लोग परेशान
उप्र बस्ती मंडल मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के लोहिया कॉम्पलेक्स में एक भी शौचालय व यूरिनल नहीं है। जिससे यहां आने जाने वाले लोग व यहां स्थापित दर्जनों दुकानों में जीविका चलाने वाले परेशान होते हैं। यहां के लोगों ने कई बार यहां सुविधा दिलाने की मांग किया लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं।
शहर के न्याय मार्ग पर लोहिया कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया है। दशकों पहले स्थापित इस कॉम्पलेक्स में जिला पंचायत ने आय बढ़ाने का भरपूर प्रयास तो कर लिया लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं किया। यहां न तो यूरिनल स्थापित किए गए और न ही शौचालय बनाए गए। यही नहीं यहां की सड़कें भी टूट कर जर्जर हो चुकी हैं। यहां छह ब्लॉक में कुल 96 दुकानों का निर्माण किया गया है। जहां सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों से जुड़े हर कार्य के लिए दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसके लिए रोजाना जिले व मंडल के कोने-कोने से हजारों लोगों का आवागमन होता है। बावजूद इसके यहां बुनियादी सुविधाएं न होने के कारण लोगों को इधर-उधर भटकने की मजबूरी हो जाती है।
लोहिया कॉम्पलेक्स में जगह चिन्हित कर यूरिनल व शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। इस समस्या को अगली कार्ययोजना में प्रमुखता से शामिल कर सुविधा दिलाई जाएगी।
विकास मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बस्ती।
विकास मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बस्ती।
रिपोर्ट- विदेश्वरी श्रीवास्तव