राम भक्त गोलू विश्वकर्मा स्केटिंग करते हुए पहुंचेगें अयोध्या
राम भक्त गोलू विश्वकर्मा स्केटिंग करते हुए पहुंचेगें अयोध्या
देवरिया जिले के रहने वाले गोलू विश्वकर्मा स्केटिंग करते अयोध्या जा रहे। सोमवार को 125 किलोमीटर की यात्रा तय करके बस्ती पहुंचे। देविरया जिले के गौरीबाजार हरपुर गांव के गोलू विश्वकर्मा गोलू अयोध्या मंगलवार को पहुंच जायेगें। आकर्षण के कारण कई बाइक सवार तो गोलू की स्केटिंग देखने के लिए कई किलोमीटर तक उनके पीछे-पीछे चलते है। गाड़ियो के चलने से कुछ दिक्कते हो हुईं।
गोलू का कहना है कि उसने करीब चार साल पहले स्केटिंग करना सीखा था। कुछ अलग तरह से भगवान श्रीराम का दर्शन करने का इरादा था। इसलिए अपने स्केटिंग के हुनर के सहारे भगवान श्रीराम का दर्शन करने जा रहा हूं।
गोलू का कहना है कि उसने करीब चार साल पहले स्केटिंग करना सीखा था। कुछ अलग तरह से भगवान श्रीराम का दर्शन करने का इरादा था। इसलिए अपने स्केटिंग के हुनर के सहारे भगवान श्रीराम का दर्शन करने जा रहा हूं।