विशाल भारत संस्थान ने महाभोज देकर भूख मुक्ति दिवस मनाया
इन्द्रेश कुमार के जन्मदिवस पर अनाज बैंक ने किया महावितरण
भूख से मुक्ति दुनियां के लिए चुनौती – जेसीपी डॉ० के० एजिलरसन
वाराणसी। भारत में स्वीकार्यता का सिद्धांत देकर हिन्दू–मुसलमानों के बीच सामंजस्य का सेतु बनाने वाले समाज सुधारक इन्द्रेश कुमार के जन्मदिवस को विशाल भारत संस्थान ने भूख मुक्ति दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में अनाज बैंक : भूख पीड़ितों की सेवा विषयक संगोष्ठी का आयोजन लमही के सुभाष भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ० के० एजिलरसन ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपोज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक राजेश जी ने अनाज बैंक से किन्नरों के लिए विशेष पासबुक जारी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० के० एजिलरसन ने भूख मुक्ति दिवस का शुभारंभ अनाज बैंक से सड़क पर रहने वाली बाँसफोर महिलाओं को अनाज देकर किया। 300 महिलाओं को अनाज बैंक ने अनाज देकर सम्मान दिया।
जेसीपी डॉ० के० एजिलरसन ने कहा कि भूख से मुक्ति दुनियां के लिये बड़ी चुनौती है। यह सामाजिक समस्या है। अनाज बैंक भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाने का श्रेष्ठ मॉडल है। भूख पीड़ितों की सेवा ईश्वरीय कार्य है। भूख से मुक्ति का कार्य सबसे बड़ी सेवा एवं परोपकार है। अन्न दान महादान है। भूख ऊँच, नीच, जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करता। यह सार्वभौमिक है। इससे मुक्ति के लिये हम सभी को एक साथ खड़े होने एवं सहयोग करने की जरूरत है।
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि परिस्थितिजन्य भूख का शिकार कोई भी हो सकता है और सरकारी मानदंड में खरा नहीं उतरने पर उसे सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाती है। ऐसी परिस्थिति में अनाज बैंक वरदान है। इन्द्रेश कुमार ने भूख की पीड़ा से मुक्ति का महाअभियान चलाया। इसलिए इन्द्रेश कुमार का जन्मदिन भूख मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। आने वाले समय में गांव में भी अनाज बैंक स्थापित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक राजेश जी ने कहा कि अनाज बैंक भूख पीड़ितों की मदद के लिए बेहतर विकल्प है।
विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एडवोकेट अमित श्रीवास्तव ने कहा कि भूख की पीड़ा सबसे कष्टदायक होती है। भूख पीड़ितों की समस्याओं को हल करने के लिये कारूणिक मिशन चलाने की आवश्यकता है। समाज की संवेदनशीलता ही भूख पीड़ितों की समस्याओं को हल कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के उपाध्यक्ष गुलाब श्रीवास्तव ने किया। संचालन विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने किया एवं धन्यवाद अनाज बैंक के डिप्टी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश ने दिया।
इस अवसर पर नाजनीन अंसारी, डॉ० मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, नौशाद अहमद दूबे, श्रीप्रकाश पाण्डेय, मु० करीम रज़ा खान, कुँअर मु० नसीम रज़ा सिकरवार, बृजेश श्रीवास्तव, शंकर पाण्डेय, युवराज सिंह, सौरभ पाण्डेय, सत्यम सिंह, शहाबुद्दीन जोसेफ, अफसर बाबा, विवेकानन्द सिंह, अंकित सिंह, सचिन सिंह, मो० जैद रघुवंशी, मो० अकसम रघुवंशी, अलाउद्दीन भुल्लन, अनिल पाण्डेय, अजीत सिंह टीका, ओ०पी० सिंह, अनन्त अग्रवाल, अवनीश कुमार सिंह, शशिकांत वर्मा, अफरोज खान मोनी, इली, खुशी, उजाला, दक्षिता आदि लोग मौजूद रहे।