गोरखपुर से नईदिल्ली के बीच अक्टूबर से वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन की तरफ से गोरखपुर मंडलवासियों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से वाया गोंडा व लखनऊ होकर नई दिल्ली तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने से अवध व पूर्वांचल के हजारों लोगों को सहूलियत मिलेगी। सरकार ने देश के हर कोने से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन से यात्रा करने का लुत्फ उठाने को यात्री भी बेताब हैं। रेलवे बोर्ड ने देशभर में करीब एक दर्जन से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यूपी में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच और दूसरी ट्रेन दिल्ली से वाया मथुरा व आगरा होकर भोपाल तक चल रही है। इसी क्रम में यूपी में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से वाया गोंडा व लखनऊ होकर दिल्ली तक चलाने की योजना है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि गोरखपुर से वाया गोंडा व लखनऊ होकर नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने के पहले रेल ट्रैक व सिग्नल पॉइंट दुरुस्त करने के साथ ही समपार फाटकों को खत्म करने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। डीआरएम ने बताया कि अभी हाल में ही पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच अप व डाउन ट्रैक का निरीक्षण किया है। यह ट्रेन अक्तूबर माह से चलने की उम्मीद है।

Back to top button