निर्दलीय नेहा ने मान सम्मान के लिये मांगा वोट
निर्दलीय नेहा ने मान सम्मान के लिये मांगा वोट

उप्र बस्ती जिले के नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नेहा शुक्ला के समर्थन में आशीष शुक्ल के साथ ही समर्थकों ने सघन सम्पर्क किया। आशीष शुक्ल ने कहा कि यह नगर पालिका ही नहीं वरन प्रतिष्ठा का चुनाव है। आग्रह किया कि सैनिक चुनाव निशान पर मुहर लगाकर बस्ती नगर पालिका में परस्पर विश्वास और विकास का नया अध्याय शुरू करें। निर्दलीय प्रत्याशी नेहा शुक्ला ने कहा कि यह बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के मान सम्मान का संघर्ष है। अंतिम क्षणों में स्टेडियम, गांगोडिया, शिवा कालोनी,पुरानी बस्ती, नरहरिया,पठान टोला, आदि दर्जनों वार्डो में घर-घर जाकर सम्पर्क करने वालों में असलम खान, अभिलाष चौहान, अभिषेक श्रीवास्तव, चुन्नू सोनकर, अर्चित त्रिपाठी, जगदीश, सोनू कश्यप,रोहित विश्वकर्मा, प्रिन्स, मोहित पाण्डेय, सानू अहमद,रितेश विश्वकर्मा,अभिषेक कुमार लिटिल,मोनू कश्यप,सैफ अली,सल्लू खान,मो फहीम,रोहित सिंह,रजत विश्वकर्मा अभिषेक सोनकर,अजय सोनकर,अजय श्रीवास्तव, अमन सिंह, प्रमोद ,प्रियांक शुक्ल,तीरथ मोदनवाल, रोहित पान्डेय,गौरव पाण्डेय, सुरेंद्र चौधरी ,वैभव मिश्र, विनीत मिश्र,सतेन्द्र चौधरी, पंकज सोनकर, मिंटू कश्यप विक्की कश्यप, ऋषभ गौतम, वीरू कुमार गौतम, बब्बू गौतम,अंकित सोनकर शामिल रहे।