अधिकार सेना अब होगी “आजाद अधिकार सेना” : निर्वाचन आयोग
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकार सेना पार्टी का नाम परिवर्तित करते हुए आजाद अधिकार सेना नाम अनुमोदित किया है।
पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र मिश्र ने बताया कि अधिकार सेना नाम से पार्टी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया था। आयोग ने यह नाम संभव नही होना बताते हुए पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर से वैकल्पिक नाम मांगे थे।
पार्टी द्वारा 10 नाम दिए जाने पर निर्वाचन आयोग ने पार्टी का नाम आजाद अधिकार सेना रखा जाना अनुमोदित किया है और पार्टी को कतिपय औपचारिकताएं पूर्ण कर दोबारा आवेदन पत्र प्रेषित करने को कहा है।
पार्टी के नाम के परिपेक्ष में प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि अधिकार सेना के साथ ‘आजाद’ शब्द जुड़ जाने से पार्टी की गरिमा व महत्ता और अधिक बढ़ गई है क्योंकि अब इसका सीधा जुड़ाव सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद जैसे नामों से हो गया है।