बंगाल में सूपड़ा साफ होता देखकर टीएमसी बौखला गयी: पीएम मोदी

विष्णुपुर से अशोक झा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिष्णुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में सूपड़ा साफ होता देखकर टीएमसी बौखला गयी है।विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन के साथ भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन जैसे संस्थानों की उनके सामाजिक कार्यों तथा मानवीय विकास कार्यों की वजह से दुनिया भर में तारीफ होती है। उनका एकमात्र उद्देश्य मानव मात्र की सेवा है। लेकिन अब मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से इन महान संस्थानों के संन्यासियों को चेतावनी दे रही हैं। वह अपने समर्पित वोट बैंक को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही हैं। यहां पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में लोग रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। यह स्थिति बदलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस की सोच विकास या रोजगार की नहीं है। ये पार्टियां परिवारवाद, भ्रष्टाचार फैलाना ही जानती हैं। पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा “टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर इनके मंत्रियों को घूस दी। आज वे सारे नौजवान सड़कों पर हैं। आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाड़ियां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है। पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। उन्हें अपने भतीजे या भाई के लिए कुछ नहीं करना है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गरीब आदिवासी बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़कर जाना है। इसी वजह से वह तीसरी बार सरकार के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने कहा “आपका एक-एक वोट सीधा मोटी के खाते में जाएगा। मोदी को ताकत देगा और मोदी को मजबूत करेगा।” उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “चाहे टीएमसी हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं, लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं इसलिए इन्होंने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर,एससी-एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं, लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है। पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर जनता से कहा कि विपक्षी लोग आरक्षण छीन लेना चाहते है. बंगाल की टीएमसी भी उनके साथ खड़ी है. क्या आप अपना आरक्षण लूटने देंगे? आप लोग इन लोगों का वोट बैंक नहीं है। भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर रहने नहीं दूंगा: पश्चिम बंगाल सरकार पर आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी बोले, टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है, इन लोगों के पास नोटों के पहाड़ मिल रहे है. ये चोर लूटेरे है. पीएम बोले- मैंने कहा था में भ्रष्टाचारियों को जीने नहीं दूंगा और अब कह रहा हूं इन लोगों को जेल से बाहर रहने नहीं दूंगा. 4 जून से इन लोगों की जिंदगी जेल में निकलेगी। मोदी इन लोगों से लूटा हुआ पैसा पकड़ रहा है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि पीड़ितों को पैसा वापस मिले. टीएमसी की सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है.
संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रही टीएमसी
पीएम मोदी ने कहा TMC सरकार एससी/एसटी परिवार की बहनों को इंसान ही नहीं समझते. TMC सरकार अपने नेता शेख शाहजहां को बचाने के लिए संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं, उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. जिस तरह की भाषा टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के लिए बोल रहे हैं, इसका जवाब बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह कर के देगी।OBC कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे रही इंडी एलायंस: बाबा साहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. कर्नाटक में इन लोगों ने OBC कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया. TMC इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है। मोदी ने इंडी गठबंधन वालों का कच्चा चिट्ठा खोला: इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे वे चला चुके हैं, लेकिन जनता जनार्दन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, हर साजिश नाकाम साबित हुई है. मोदी ने इन चुनावों में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है।पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 24 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने ज्योतिर्मय सिंह महतो को मैदान में उतारा है और टीएमसी ने बीजेपी को टक्कर देने के लिए शांतिराम महतो को टिकट दिया है. वहीं 20 मई को पश्चिम बंगाल के बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग में वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 25 मई को दक्षिण-पूर्वी बंगाल के पांच जिलों में 8 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में मतदान होगा।

Back to top button