नोएडा में विहिप नेता के बेटी की हत्याकर पेड़ पर लटकी लाश मिली
नोएडा। नॉएडा के आम्रपाली चौकी के आगे ग्रीन बेल्ट में पेड पर लटका एक लड़की का शव मिला। मोके पर पहुंची पुलिस।
बताया जा रहा है कि लड़की के पिता का नाम उमानंद कोशिक है। वह विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी हैं। नोएडा में नियर मूलचंद स्कूल जालेरा में रहते हैं। उमानंद कौशिक ने बताया कि मेरी बेटी की हत्या हुई है।