जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार पर कंप्मनी बाग पर कलाकारो मनमोहक झांकी

जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार पर कंप्मनी बाग पर कलाकारो मनमोहक झांकी

उप्र बस्त‌ी जिले में जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार पर कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में मंदिर में भजन कीर्तन सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। कानपुर से आए सनी एंड कंपनी के कलाकारों द्वारा सिंदूरी हनुमान शंकर पार्वती राधा कृष्ण के साथ ही सुदामा और कृष्ण की मित्रता का मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया। बताया कि कि विगत 25 वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति में गीतों पर झूमते रहे। इस मौके पर जयप्रकाश अरोरा, पवन मल्होत्रा ,देवांश जायसवाल ,खुशी जायसवाल ,रामचंद्र चौधरी ,मोहन पहवा, हिमांशु सेन, कुलदीप सिंह, विनोद सचदेवा, अनूप भाटिया, कविश अरोरा, निखिल, सुदर्शन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Back to top button