बीएचयू में हुआ इंटर हॉस्टल /इंटर फैकल्टी / इंटर कॉलेज रस्सा कस्सी पुरुष प्रतियोगिता

वाराणसी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर हॉस्टल /इंटर फैकल्टी / इंटर कॉलेज रस्सा कस्सी पुरुष प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच में डीएवी कॉलेज ने बीएससी 2nd ईयर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को 2-1 से हराकर विजेता बनी | बीएससी सेकंड ईयर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस उप विजेता रही l बीएससी 3rd ईयर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ने राममोहन राय हॉस्टल को हरा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर ए. के. नेमा और विशेष अतिथि श्रीमती रूपा वर्मा, चीफ मैनेजर एसबीआई ब्रांच, बीएचयू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर अपना आशीर्वाद दिया l आज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस बी एस राजू, महासचिव,प्रोफेसर बी सी कापड़ी, सचिव,अर्चना सिंह, सचिव,राजीव सिंह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ खुर्शीद अहमद और संयुक्त आयोजन डॉक्टर हरिराम यादव के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के अध्यापक और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सहायक निदेशक डॉक्टर कविता वर्मा, प्रियंका यादव, डॉक्टर प्रदीप खालको, रॉबिन कुमार सिंह और डॉक्टर वैभव राय उपलब्ध थे l विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के महासचिव प्रोफेसर बी. सी. कापड़ी ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कविता वर्मा ने किया।

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन छात्र/शिक्षक/गैर-शिक्षक (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता के तीसरा दिन गैर-शिक्षक महिला एकल वर्ग में प्रीती केशरी, अंजना खरवार एवं अनीता देवी ने गैर-शिक्षक मिश्रित वर्ग में प्रीती केशरी – वी.सी. पाण्डेय एवं अंजना खेरवार – संतोष कुमार ने एवं छात्र महिला एकल में निर्भय सिंह एवं सिद्धार्थ सिंह ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किये | प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर बी.सी. कापड़ी, सह संयोजक डॉ. अर्चना सिंह एवं आयोजक सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित कराया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एस.बी.एस. राजू, डॉ. वैभव राय, संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. धीरेंद्र तिवारी, सहायक निदेशक, डॉ. प्रदीप खालको, डॉ. कविता वर्मा, श्रीमती प्रियंका यादव, श्री रॉबिन कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद् के समस्त कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे l

Back to top button