कुख्यात जीवा को भूनने वाला जौनपुर का विजय यादव गिरफ्तार
लखनऊ। कुख्यात अपराधी संजीव जीवा को कोर्ट परिसर के बाहर वकील के भेष में आकर गोलियों से भून देने वाला पकड़ा गया।मारने वाला विजय यादव पुत्र श्यामा यादव, केराकत, जौनपुर का निवासी है।
लखनऊ कोर्ट परिसर में हुई हत्या की डिटेल
● जिसपर फायरिंग हुई- संजीव माहेश्वरी जीवा*
जिसने मारा- विजय यादव जौनपुर, केराकत
समय -: 3: 50 P.1M.-3:55PM
बच्ची का नाम- लक्ष्मी (उम्र- डेढ़ साल) फिलहाल I.CU में भेजी गई है
घायल सिपाही- लाल मोहम्मद की (पैर में गोली लगी)
कोर्ट का नाम- विशेष न्यायाधीश SC/ST A
जज- श्री नरेन्द्र कुमार, ADJ