शहादत दिवस पर शहीद भगतसिंह व शहीद चन्द्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग

प्रयागराज। शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव और राजगुरु का निवर्तमान पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने शहादत दिवस मनाया तथा शहीद भगतसिंह और शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी को भारत रत्न देने की मांग की। गुरुवार को  सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों ने कर्नलगंज कार्यालय में शहीद भगतसिंह, शहीद सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस मनाया तथा शहीद भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद को भारत सरकार से शहीद का दर्जा प्रदान करते हुए भारत रत्न देने की मांग की है।
सर्वप्रथम पार्षदों, पूर्व पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा 23मार्च को ही अंग्रेजी हुकूमत द्वारा भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर लड़ाई लड़ने वाले क़ान्तिकारी भगतसिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिए जाने की स्मृति में शहीद भगतसिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया और शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरु चंद्र शेखर आजाद, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां शहीद रोशन सिंह अमर रहे अमर रहें का नारा लगाया गया इसके उपरांत वर्तमान समय में शहीद भगतसिंह के विचारों की सार्थकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया, गोष्ठी में सर्वसम्मति से भारत सरकार से शहीद भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद जी को शहीद का दर्जा प्रदान करते हुए भारत रत्न देने की मांग की है।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के अध्यक्ष शिवसेवक सिंह ने शहीद भगतसिंह शहीद चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव राजगुरु पं रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह आदि शहीदों द्वारा अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए किये गये बलिदान के इतिहास से अवगत कराया और कहा कि शहीद भगत ने दो नारा दिया था पहला नारा था अंग्रेजों भारत छोड़ो,दूसरा मानव के ऊपर मानव का शोषण समाप्त करना।पहला पूरा हो गया है किंतु जोपूर्ण आजादी के लिए दूसरा नारा मानव के ऊपर मानव का शोषण समाप्त करना बाकी है। मानव के ऊपर मानव का शोषण समाप्त करने का शहीद भगतसिंह के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए काम करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उपस्थित सभी लोगों ने मानव के ऊपर मानव का शोषण समाप्त करने के लिए काम करने का शपथ लिया ।
शहादत दिवस एवं गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के अध्यक्ष शिवसेवक सिंह , डा शान्ति चौधरी , वरिष्ठ पार्षद अशोक सिंह , कमलेश सिंह आनंद घिल्डियाल , रंजन कुमार , चंद्र प्रकाश गंगा अशोक कुमार अमरजीत यादव,डी के साहू , महेंद्र सिंह, राधेश्याम पटेल ,‌ नागेंद्र मिश्रा,‌फूल चंद्र , छोटे लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Back to top button