सुलतानपुर में सर्राफा के दूकान से दिनदहाड़े दो करोड़ की डकैती का बेखौफ बदमाशों ने दिया अंजाम
सुलतानपुर में सर्राफा के दूकान से दिनदहाड़े दो करोड़ की डकैती का बेखौफ बदमाशों ने दिया अंजाम
*सदर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई डकैती की बड़ी घटना*
*लगभग दो करोड़ के डकैती का हो रहा है दावा, आईजी बोले अभी दूकान मालिक कर रहे हैं एमाउंट का आकलन*
*बाइक सवार बेखौफ पाँच बदमाशों ने असलहे के बल पर डकैती को दिया अंजाम*
*आईजी अयोध्या ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, शीघ्र अनावरण का किया दावा*
*डकैती की वारदात से सहमा बाजार, विरोध मे दूकाने बंद*
सुलतानपुर। बुधवार दोपहर सुलतानपुर की एक जूलरी शॉप में डकैती की बड़ी वारदात को 5 बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया। कोतवाली सदर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर चौक क्षेत्र का मेजरगंज एरिया है। जो सोनार मंडी के नाम से भी जाना जाता है। बड़े और छोटे सर्राफा कारोबारी यहां पर व्यवसाय करते हैं। हर दिन आसपास के ग्रामीण इलाकों से ग्राहक और व्यापारी यहां जूलरी खरीदने आते हैं। इसी इलाके में भरतजी सर्राफ की दुकान है। यह शहर की प्रतिष्ठित और बड़ी जूलरी शॉप है।
बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक भरतजी सर्राफ की दूकान में 5 बदमाश घुस आए। सबके हांथों में तमंचे थे और चेहरा गमछे और हेलमेट से ढके हुए थे। जूलरी शॉप में घुसते ही बदमाशों ने तमंचे निकालकर दुकान मालिक और दूकान में मौजूद ग्राहकों पर तान दिए। बदमाशों के डर से दूकान के मालिक बेहोश हो गए। इसी बीच बदमाश 2 बैग में जूलरी शॉप की पूरी जूलरी और पैसे भरकर भाग गए। लूटी गई जूलरी के करीब 2 करोड़ के कीमत के होने के दावे किए जा रहे हैं। साथ मे लाखों की नकदी भी लूटने की बात सामने आई है। हालाँकि पुलिस ने कहा है कि अभी कुल कितने की डकैती हुई है इसका आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद बाजार के व्यापारी सहमे हुए हैं और विरोध में दूकाने बंद कर दी गई हैं।
*सीसी फुटेज में घटना हुई रिकार्ड*
जूलरी शॉप में लगे सीसी कैमरे में डकैती की पूरी वारदात रिकार्ड हुई है। पुलिस डीवीआर अपने कब्जे में लेकर जाँच कर रही है। सीसी फुटेज में दिख रहा है कि दूकान में भरत सोनी, उनका बेटा और दो ग्राहक बैठे हैं। तभी मुंह पर गमछा बांधे हाँथ में पिस्तौल लिए एक बदमाश अंदर आया। अंदर पहुंचते ही बदमाश ने तमंचा तान दिया। तीन बदमाश तुरंत जूलरी बैग में भरने लगते हैं। सभी के हाथों में तमंचे थे। लोगों ने बताया कि बदमाश दो बाइक से आए थे।
*पुलिस महानिरीक्षक (आईजी),अयोध्या रेंज ने किया घटना स्थल का निरीक्षण*
आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी सोमेन वर्मा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम लगाई गई है और उसने साक्ष्य संकलन किया है। शुरुवाती सुराग लगे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। बदमाशों को पकड़ कर 100 परसेंट रिकवरी करवाई जाएगी। आईजी ने कहा कि कुल कितने एमाउंट की डकैती हुई है अभी जूलरी शॉप के मालिक द्वारा इसकी आकलन किया जा रहा है।