गौर थानाक्षेत्र के कछिया गांव में 14 लाख नकदी व 15 लाख के गहने चोरी होने से मचा हडकंप जांच में जुटी पुलिस
गौर थानाक्षेत्र के कछिया गांव में 14 लाख नकदी व 15 लाख के गहने चोरी होने से मचा हडकंप जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने गौर थानाक्षेत्र के कछिया गांव में भीषण चोरी होने पर सनसनी फैल गयी। गांव के पूर्व प्रधान कंचन सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी विद्यावती के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। वहीं मझला बेटा संजय सिंह उर्फ गुड्डू अपनी पत्नी के साथ घर के अन्दर कमरे में सोया था। चोर छत पर लगे लोहे के दरवाजे की कुण्डी की दिवाल तोड़कर घर से दाखिल हुए। बेटे के कमरे के दरवाजे की कुंडी बंद करके दो अन्य कमरों में रखी दो आलमारी तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। कंचन सिंह ने बताया कि बड़ी बहू अंशिका के आलमारी में रखी एक हीरे की अंगूठी, एक लक्ष्मी सेट हार, चार चेन, 14 अंगूठियां, दो झाला, दो बाली, तीन सिक्के सभी सामान सोने के, छह चांदी के सिक्के व लगभग 11 लाख रुपये नकदी और पत्नी विद्यावती के कर्णफूल, फूल, चेन, दो अंगूठी सोने की, तीन जोड़ी पायल चांदी व लगभग डेढ़ लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। वहीं गांव निवासी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने झाला तीन जोड़ी, दो जोड़ी बाली, तीन अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक जेन्ट्स अंगूठी, एक चेन व पांच जोड़ी पायल व 50 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए।
पीड़ित की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
पीड़ित की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।