बलिया में थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों पर FIR
*बलिया अपडेट*
लखनऊ
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर बलिया में हुई कार्रवाई
एडीजी वाराणसी, डीआईजी आजमगढ़ ने की छापेमारी
छापेमारी में मौके से कांस्टेबल हरदयाल सिंह गिरफ्तार
हेड कांस्टेबल विष्णु यादव और कांस्टेबल दीपक मिश्रा फरार
छापेमारी के दौरान बलराम सिंह भागने में सफल रहे
प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल बनाकर वसूली कर रही थी पुलिस
छापेमारी में कुल 16 दलाल किये गए गिरफ्तार
बक्सर से आने वाले ट्रकों से वसूली की जा रही थी
ट्रकों से प्रति ट्रक से 500 रुपए वसूले जा रहे थे
एक रात में ये गिरोह करीब 5 लाख की वसूली करता था
दलालों से 37360 रुपए,14 बाइक,25 मोबाइल बरामद
नरही थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी करंटाडीह पर केस दर्ज
थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों पर FIR
इस मामले की विवेचना एएसपी आजमगढ़ को दी गई है
दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल सस्पेंड
चौकी प्रभारी करंटाडीह राजेश प्रभाकर को सस्पेंड किया गया
करंटाडीह पुलिस चौकी के 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए
इसके अलावा हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव सस्पेंड
औरंगजेब खान, कांस्टेबल परविंद यादव, सतीश गुप्ता सस्पेंड
पंकज यादव, ज्ञानचंद, धर्मवीर पटेल सस्पेंड किये गये
थाना नरही के नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद सस्पेंड
हेड कांस्टेबल विष्णु यादव, कांस्टेबल हरिदयाल सिंह सस्पेंड
दीपक मिश्रा, बलराम सिंह,उदयवीर, प्रशांत सिंह सस्पेंड
ड्राइवर ओमप्रकाश को भी सस्पेंड किया गया
नरही थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी करंटाडीह सस्पेंड
सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल,10 कांस्टेबल सस्पेंड
मामले में एक ड्राइवर को भी सस्पेंड किया गया
वसूली में शामिल सिपाहियों के आवासों को सील किया गया