नीद की गोली खाने बिगड़ी दरोगा की तबीयत मौत

नीद की गोली खाने बिगड़ी दरोगा की तबीयत मौत

उप्र बसती जिले पुलिस लाइन में तैनात बहराइच के रहने वाले एक दरोगा की रविवार देर रात मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नींद की ज्यादा गोलियां खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रही है। उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वजह स्पष्ट होगी।बहराइच के पयागपुर क्षेत्र के मूल निवासी उप निरीक्षक राजन मिश्र (36) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे। उनकी पत्नी संगीता तिवारी पुरानी बस्ती थाने में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी में मनमुटाव हो गया था। रविवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ने पर पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दरोगा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजन ने दम तोड़ दिया।

Back to top button