बीएचयू से निकली “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” का अलीगढ़  मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्वागत

अलीगढ़।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” के अलीगढ़  मुस्लिम विश्वविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत

पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन , पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित अभियान “मिशन लाइफ” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा ” का आयोजन वाराणसी से नई दिल्ली तक किया गया है ।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ आगमन पर प्रोफेसर जमील अहमद के नेतृत्व में साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सभागार में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ शकील अहमद ने की ।
इस अवसर पर जाने-माने शायर जॉनी फास्टर, डॉ सुनीता गुप्ता, राममिलन अनुरागी आदि कवियों ने पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित कविताओं का पाठ किया। डॉजॉनी फास्टर की कविताएं बेहद संवेदनशील और पर्यावरण की समस्याओं को उकेरता हुआ युवाओं को प्रेरित किया ।

कुछ पंक्तियां इस प्रकार है-

जबसे इंसानों ने इनकी हद में डेरा डाला है, देख की लहर लहर पे दर्द का उभरा छाला है ।

तितली जुगनू भंवरे पनघट जंगल दगडे रूठ गए, कोयल , बुलबुल, मोर, गोरैया ना जाने कहां सब छूट गए ।

जान बचाए भाग रहे हैं हिरनी तीतर शेर बटेर , कुई है तीर कमान उठाए, किसी के हाथ में भाला है ।

तेरह सदस्यीय इस साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को किया गया था। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए 19 जून को दिल्ली पहुंचेगी ।

यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग ले रहे हैं । इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं ।
इस यात्रा का समन्वय डॉ बाला लखेन्द्र,कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना ,काशी हिदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी कर रहे हैं ।

साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में सर्व श्री नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, सौरव सिंह, अभय उपाध्याय, छोटेलाल , रंजीत कुमार राय , बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख है । साइकिल यात्री अपने अगले पड़ाव बुलंदशहर के लिए आज प्रस्थान कर गए।

Back to top button