राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में टैबलेट एवं मोबाइल वितरण कार्यक्रम

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में टैबलेट एवं मोबाइल वितरण कार्यक्रम

वाराणसी। सोमवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, वाराणसी में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना “डिजीशक्ति योजना” के अंतर्गत मोबाइल और टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जी, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि एवं माता सरस्वती के पूजन के पश्चात किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय आयुष मंत्री ने बताया कि डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना “डिजीशक्ति योजना” शुरू की है| इस योजना के तहत उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओं- स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामैडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ संस्थान के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है| वितरित कराए जा रहे टैबलेट/स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकासशील योजनाओं से अवगत कराया जाएगा । माननीय मंत्रीजी ने महाविद्यालय के धन्वन्तरि सभागार को अपने निजी फण्ड से पूर्णरूप से वातानुकूलित कराने की घोषणा की और कहा कि जहाँ जहाँ चिकित्सकों की कमी है वहाँ जल्दी ही चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। माननीय मंत्री जी द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 75 छात्रों को टैबलेट और मोबाइल प्रदान किया गया।
योग कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ विजय राय ने महाविद्यालय में योग सप्ताह के दौरान हो रहे सामूहिक योगाभ्यास, विभिन्न प्रतियोगिता, व्याख्यान आदि कार्यक्रमों की रुपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शशि सिंह ने महाविद्यालय द्वारा चल रहे विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रमों के बारे में बताया और व्यस्ततम समय मे से आतिथ्य स्वीकार करने के लिए माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन टैबलेट मोबाइल वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश राज सिंह द्वारा किया गया।
योग सप्ताह के अंतर्गत आज प्रातः काल महाविद्यालय परिसर में सामूहिक योग किया गया। इसके बाद 11 बजे से क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर संजय पांडे, डॉ अवधेश कुमार, डॉ रमेशकान्त दुबे, डॉ प्रकाशराज सिंह, डॉ टीना सिंघल, डॉ संजय प्रकाश के नेतृत्व में किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ अंजना सक्सेना, डॉ अजय चौधरी, डॉ सविता चौधरी, डॉ राम निहोर तपसी और डॉ सारिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विजेताओं की घोषणा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन की जाएगी।

Back to top button