फर्जी कंपनी के नाम पर 24 लाख हड़पे केस दर्ज

फर्जी कंपनी के नाम पर 24 लाख हड़पे केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में परसरामपुर थाने की पुलिस ने फर्जी प्राइवेट कंपनी के नाम पर गोलमाल के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गोपीनाथपुर निवासी सुनील कुमार ने तहरीर में बताया है कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने विज्ञापन निकलवाकर प्रलोभित किया। संपर्क करने पर लखनऊ बुलाया और विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर उनसे सवा लाख रुपया कंपनी के नाम पर व बीस लाख रुपये बैंक गारंटी और तीन लाख एक हजार 971 रुपये हड़प लिए। बाद में जब संपर्क किया तो अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने मुंबई स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संतोष अल्लू वर्मा, सारिका अनिरुधा शिंदे, प्रहलाद यादव, संतीश मदान, देवरिया सलेमपुर के डॉ. अभिनव, प्रहलाद शाही समेत आठ के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

Back to top button