जन शिकायतों के निस्तारण में मिली हीलाहवाली करने दस अधिकारियो को नोटिस-डीएम प्रियंका निरंजन

जन शिकायतों के निस्तारण में मिली हीलाहवाली करने दस अधिकारियो को नोटिस-डीएम प्रियंका निरंजन

उप्र बस्ती जिले में जन शिकायतों के निस्तारण में सीएमओ एसओसी, कोतवाल समेत दस लापरवाह अधिकारियों को डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को फिर एक बार शो-काज जारी की है। इन अधिकारियों ने जून माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कोई रुचि नहीं दिखाई, गुणवत्ताविहीन आख्या प्रस्तुत की है। करीब एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया। ऐसे में डीएम ने अब इनके वेतन पर भी रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है। कार्रवाई की जद में सीएमओ, एसओसी, प्रभारी इंस्पेक्टर कोतवाली, कलवारी, पैकोलिया व लालगंज, ईओ नपं बनकटी, बभनान व एक्सईएन विद्युत ।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने की समय-सीमा तीन दिन निर्धारित की गई है। लापरवाह अफसरों की ओर से लगातार जिले, तहसील, ब्लॉक व थाने स्तर पर गुणवत्ताविहीन आख्याएं प्रेषित की जा रही हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button