चाचा-भतीजे के झगड़े में पहुंचे बाहरी दबंगों को ग्रामीणों ने दौड़ा,तोड़े कई गाड़ियों के शीशे

चाचा-भतीजे के झगड़े में पहुंचे बाहरी दबंगों को ग्रामीणों ने दौड़ा,तोड़े कई गाड़ियों के शीशे

उप्र बस्ती जिले में लालगंज थानाक्षेत्र के मथौली गांव में चाचा-भतीजे के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हुआ। भतीजे के बुलाने पर पांच-छह गाड़ियों से बाहर से आए दबंगों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। बताया जाता है कि गांव के लोगों की एकजुटता की वजह से अनहोनी होने से टल गई। काफी देर बाद पहुंची लालगंज पुलिस ने दो क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार मथौली गांव निवासी मंटू पाल व उनके भतीजे शनि पाल के बीच सोमवार को किसी बात पर हाथापाई हो गई। जिसमें मंटू पाल के हाथ के अंगूठे में काफी चोट आई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। चाचा मंटू पाल का आरोप है कि उनके भतीजे शनि पाल ने पड़ोसी जनपद सन्तकबीरनगर व अन्य जगह फोन करके दबंगो को बुला लिया। आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों में सवार लोग हूटर बजाते हुए वे गांव में घुस गए। मार पीट शुरू होते ही ग्रामीणों ने बाहरी हमलावरों को देख एकजुटता दिखाते हुए दबंगों को दौड़ा लिया। गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगे तो बाहरी लोग गाड़ियों को लेकर फरार हो गये। जिसमें मौके पर दो गाड़ियां के टूटे शीशे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। लालगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button