Basti News: पांच झोपड़ियों में लगी आग फटा सिलिंडर घरेलू सामान, नकदी, जेवर जलकर राख

Basti News: पांच झोपड़ियों में लगी आग फटा सिलिंडर घरेलू सामान, नकदी, जेवर जलकर राख

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जिभिगांव में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारण से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीण उस पर काबू पाते, इससे पहले ही सिलिंडर फटने से चार अन्य लोगों की रिहायशी झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गई। आग से पांच बकरी, कूलर, फ्रिज, सिलाई मशीन, घड़ी, जेवर अन्य घरेलू सामान व राशन जल कर नष्ट हो गया।

गांव के अली हसन पुत्र असगर अली अपने घर में कपड़े की सिलाई कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। बाहर निकल देखा तो उनकी झोपड़ी जल रही थी। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक पड़ोसी असलम पुत्र मोहम्मद रजा की झोपड़ी में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इससे इसरार अहमद पुत्र अली हसन, निसार पुत्र अली हसन व कुतचुननिशा पत्नी मोहम्मद रजा की रिहायशी झोपड़ी में भी आग लग गई। आग से अली हसन के घर में रखा 20 हजार रुपया, दो साइ‌किल, चार पंखा, सिलाई मशीन, बकरी के तीन बच्चे, राशन व जेवर जल गए।
इसरार अहमद का आठ हजार रुपया, दो पंखा, एक साइकिल, राशन व घरेलू सामान जल गया। निसार का 70 हजार रुपया, जेवर, फ्रिज, कूलर, पंखा, सिलाई मशीन, एक साइकिल, दो चकरी, राशन, कुतुबुननिशा का एक मोबाइल फोन, जेवर, पंखा, राशन, असलम का 10 हजार रुपये, आभूषण, राशन, पंखा व साइकिल जल गया।
निसार की पत्नी अपना आशियाना जलते देख बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान ने हलका लेखपाल को घटना के बारे में जानकारी दी।

ग्रामीणों ने कहा कि आग लगने की सूचना ग्रामीणों के देने के घंटों बाद अग्निशमन दल जिला मुख्यालय से पहुंचा, तब तक गांव के लोग आग बुझा चुका थे।
वही पुलिस चौकी कुदरहा के पीछे पांच सौ मीटर की दूरी पर आग लगी, लेकिन पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची। इसके बाद भी भीड़ के पोछे खड़ी होकर जलती झोपड़ी को देखती रही। पीड़ितों ने बताया कि यदि अग्निशमन दल समय से पहुंचा होता तो अन्य झोपड़ियां जलने से बच जाती।

Back to top button