नायब तहसीलदार पर भ्रष्टााचार का आरोप शासन ने तलब किया रिपोर्ट
नायब तहसीलदार पर भ्रष्टााचार का आरोप शासन ने तलब किया रिपोर्ट
भेजे पत्र में उल्लेख किया गया है कि अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह ने पड़ोस जिले सिद्धार्थनगर के निवासी नायब
तहसीलदार हरैया पर भ्रष्टाचार व नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है। इनके निकट संबंधी दो
बाहरी व्यक्तियों द्वारा मुकदमे से संबंधित लेनदेन का भी आरोप है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि
कुसुम बनाम प्रभु, वाद संख्या 201817140100155 में मूल खातेद व कायमीकर्ता अयोध्या प्रसाद को तो पार्टी बनाया गया न ही नोटिस क गई तथा एक पक्षीय आदेश चार दिसंबर 2018 को पारित कर दिया गया।
रुपये लेकर बिना साक्ष्य लिए कायमी प्रार्थना पत्र भी खारिज कर दिया गया। इसी प्रकार राम सजीवन बनाम बदल के मामले में भी प्रथम वसीयत को सही मानते हुए द्वितीय वसीयत को नहीं माना गया। इसकी पुष्टि करते हुए एसडीएम विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपित नायब तहसीलदार से शासन के निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।