लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनें 12 तक रद

लखनऊ-बरौनी समेत कई ट्रेनें 12 तक रद
गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए रहेगा ब्लॉक

लखनऊ

गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को 12 सितंबर तक रद करने का फैसला किया है। इसके अलावा गोरखपुर होकर चलने वाली कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग के अलावा गोरखपुर कैंट से कुसुम्ही तक तीसरी लाइन की कमिशनिंग भी होगी।

139 नंबर पर मिलेगी जानकारी

रेलवे ने लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज और बिहार के कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनें भी निरस्त की हैं। रेलवे अफसरों ने यात्रियों को सलाह दी है कि 12 सितंबर तक गोरखपुर रूट से चलने वाली गाड़ियों की जानकारी 139 हेल्पलाइन नंबर पर जरूर पता कर लें।

लखनऊ होकर चलने वाली ये गाड़ियां निरस्त

15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 6 से 12 सितंबर

15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 6 से 11 सितंबर

15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर 10 सितंबर तक

15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी 7 से 11 सितंबर

14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 9 सितंबर

22531/22532 छपरा-मथुरा जं. 6, 8, 11 सितंबर

12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ 8 सितंबर

15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी 8 सितंबर

15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर 7, 11 सितंबर

15706 दिल्ली-कटिहार हमसफर 8, 12 सितंबर

14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 7, 9, 11 सितंबर

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 7, 8, 10 सितंबर

14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 8, 10, 12 सितंबर

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 7, 8 सितंबर

19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 10, 11 सितंबर

05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल 13 सितंबर

05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल 10 सितंबर

05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 09 सितंबर

05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 11 सितंबर

09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 8 सितंबर

09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 11 सितंबर

12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 6, 8, 9, 11 सितंबर

15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 11 सितंबर

15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 12 सितंबर

इन ट्रेनों का बदला गंतव्य स्टेशन

– 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस 9 सितंबर तक बरौनी के बजाय गोरखपुर जं. तक ही जाएगी और 12 सितंबर तक यहीं से रवाना होगी।

– 15007/15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी 11 सितंबर तक गोरखपुर तक ही जाएगी और 12 सितंबर तक गोरखपुर से ही चलेगी।

– 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 9 सितंबर को काठगोदाम के बजाय सीवान तक ही आएगी और 10 सितंबर को सीवान से ही रवाना होगी।

– 15001/15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर को मुजफ्फरपुर के स्थान गोरखपुर तक ही आएगी और 11 सितंबर को यहीं से चलेगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

– 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 9 सितंबर तक छपरा-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते आएजी। वापसी में 10 सितंबर तक इसी रूट से चलेगी।

– 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 10 सितंबर को छपरा-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ रूट से चलेगी।

– 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 11 सितंबर तक छपरा-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ रूट से चलेगी और वापसी में 10 सितंबर तक इसी रूट से जाएगी।

– 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 सितंबर को छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ रूट से चलेगी।

Back to top button