शाहजंहापुर में सूदखोरों की धमकी से कारोबारी दिया जान देने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर। संजय अग्रवाल सुसाइड मामले में तहसीलदार सदर ने राजकीय अस्पताल आकर बयान दर्ज़ किए। उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उनके भाई नरेश अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कई लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है।
बताया जाता है कि संजय इन दिनों उधार की रकम चुकाने को लेकर गहरे अवसाद में चल रहे थे। इस चक्कर में उनकी सदर बाजार का मोबाइल नक शोरूम भी बिक गया। मिल भी चली गई थी। इसके बाद भी उधारी कम नहीं हुई। नरेश ने बताया कि उन्होंने कुछ जमीन कुणाल अग्रवाल के नाम बैनामा किया था। इस बात से प्रदीप अग्रवाल रोशनगंज रंजिश मानने लगे। तहरीर के मुताबिक़ मंगलवार की रात प्रदीप व अमित के साथ करीब आठ-दस लोग अज्ञात घर पर आए। उनसे 11 लाख1 रुपए मांगे। न देने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पत्नी हेमा अग्रवाल के मुताबिक़ इस घटना से आहत उनके पति संजय अग्रवाल ने बुधवार की सुबह कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है। जिस किसी ने सुना वह अस्पताल की ओर हो लिया। महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सुचित सेठ, वैभव खन्ना, हरगोविंद मोदी, मनीष अग्रवाल, किशोर गुप्ता, रवि सराफ, कपिल सिंह, डॉ रवि मोहन, डॉ राकेश दीक्षित, डॉ दीपा दीक्षित, सुशील सक्सेना, रोमी गुप्ता, मनीष गुप्ता, पुनीत मिश्रा, शाहनवाज खान, शिबू खन्ना, पंकज पांडेय, वर्षा अवस्थी, नलिनी गुप्ता समेत तमाम लोग अस्पताल पहुँचे।