संतकबीरनगर में दशकों से चला आ रहा सहकारी समिति और अंबेडकर पार्क का विवाद सुलझा
दशकों से चला आ रहा सहकारी समिति और अंबेडकर पार्क का विवाद सुलझा
घंटों बहस के विवाद पर सदर विधायक की पहल पर लगा विराम
सदर विधायक ने निधि से अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार का दिया आश्वासन
संतकबीरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के उमिला गांव में करीब एक दशक से चल रहे अंबेडकर पार्क और सहकारी समिति के विवाद पर आज दोनों पक्षों के घंटों तक चले बहस के बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के हस्तक्षेप पर विराम लग गया। सदर विधायक ने विधायक निधि से अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार और समिति के जल्द निर्माण का आश्वासन दिया है।
दरअसल , उमिला गांव में लगभग 10 वर्षों से अंबेडकर पार्क और सहकारी साधन समिति का विवाद चल रहा था। इसको लेकर दो पक्ष आपस में रह रहकर विवाद उत्पन्न करते थे । वहीं, शनिवार को मामला तूल तब पकड़ लिया जब आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पाकर तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर सदर एसडीएम शैलेश दुबे, खलीलाबाद तहसीलदार व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल लगा दी गई। उधर , इसकी सूचना सदर विधायक अंकुर राज तिवारी को मिली तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। विधायक ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाने की बात कही। दोनों पक्षों में घंटों तक बहसबाजी का दौर चला। इसके बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने भीम आर्मी के लोगों को आश्वासन दिया कि भूमि की पैमाइश के बाद जिसका जितना दायरा होगा उक्त भूमि का आवंटन किया जाएगा। सदर विधायक ने भीम आर्मी के लोगों को आश्वस्त कराया कि संबंधित तहसील प्रशासन के अधिकारियों व हल्का लेखपाल जल्द ही मौके पर जाकर पैमाइश करेंगे।
पैमाइश के बाद अंबेडकर पार्क और सहकारी समिति के नाम से जितनी भूमि पत्रावली में अंकित की गई होगी दोनों ही अपने दायरे में होंगे। इस अवसर पर भीम आर्मी के मंडल सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप, अनिल कुमार एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सोनू राव, प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पाठक, सुरेंद्र राय सर्वेश राय, आजाद समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष बृजेश राव आदि मौजूद रहे।
*सदर विधायक ने निधि से अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार कराने का दिया आश्वासन*
वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार कराए जाने के लिए भीम आर्मी और ग्राम प्रधान को आश्वासन भी दिया। कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर आप लोग भेजें ताकि जल्द से जल्द विधायक निधि से उसका निर्माण पूरा कराया जा सके। इस पूरे मुद्दे पर सहमति बनाते हुए दोनों पक्ष आपस में हाथ मिलाकर अपने बीच पैदा हुई गलतफहमियों को दूर किया और जल्द ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी पैमाइश कराकर दोनों पक्ष को स्थानांतरित करने पर सहमति जताई।