बस्ती जिले में बड़ेवन से कंपनी बाग चौराहे तक बनेगी फोरलेन सड़क
बस्ती जिले में बड़ेवन से कंपनी बाग चौराहे तक बनेगी फोरलेन सड़क

उप्र बस्ती जिले में बड़े वन चौराहे से कंपनी बाग चौराहे तक जल्द बनेगी फोरलेन सड़क। शासन ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। फोरलेन सड़क बन जाने शहर के लोगो लगने वाले जाम से निजात मिल जायेगी। जिला मार्गों के उच्चीकरण व नए कार्य की व्यवस्था योजना के तहत बड़े वन से लेकर कम्पनी बाग चौराहे तक 1.75 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। वर्तमान में यह मार्ग टू लेन है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा गया था। शासन से अब इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है। फोरलेन निर्माण पर 16.58 करोड़ का खर्च आएगा। शासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लागत के सापेक्ष 4.14 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। शासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए सक्षम स्तर से तकनीकि स्वीकृति विभाग की ओर से अनिवार्य रूप से हासिल की जाएगी। मानक एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी विभाग की होगी। कार्य को निर्धारित समय एक साल में पूर्ण कराया जाना है। परियोजना का पुनरीक्षण न किया जाए।