प्रशासन ने चकरोड से खाली कराया कब्जा
प्रशासन ने चकरोड से खाली कराया कब्जा
उप्र बस्ती जिले के भानपुर तहसील के तुसायल गांव में एक व्यक्ति की ओर से चकरोड पर बनाए गए अस्थायी आवास को राजस्व व पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन से खाली कराया। तहसील प्रशासन ने बुधवार को यह कार्रवाई गांव के एक शिकायतकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में दायर किए गए याचिका के मद्देनजर की गई है। इससे पूर्व तहसील प्रशासन ने शिकायतकर्ता के प्रार्थना-पत्रों के आधार पर अवैध कब्जेदार के खिलाफ धारा-115 सी के तहत कार्रवाई किया था। एनटी कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि गांव के सीवान में स्थित चकरोड पर काफी दिनों से एक व्यक्ति ईट से अस्थायी आवास बनाकर रह रहा था।
इस मामले में पूर्व में ही तत्कालीन तहसीलदार की ओर से धारा-115 सी की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। गांव के विपक्षीगणों की ओर से पुन उच्च न्यायालय से चकरोड को खाली कराने के आदेश के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
इस मामले में पूर्व में ही तत्कालीन तहसीलदार की ओर से धारा-115 सी की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। गांव के विपक्षीगणों की ओर से पुन उच्च न्यायालय से चकरोड को खाली कराने के आदेश के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।