पुलिस परिक्षेत्रीय कार्यालय में खुला मीडिया मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम

पुलिस परिक्षेत्रीय कार्यालय में खुला मीडिया मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम

उप्र बस्ती जिले में पुलिस परिक्षेत्रीय आईजी कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया मानिटरिंग ब्रीफिंग कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। इस कन्ट्रोल रूम में 24 घण्टे समस्त राष्ट्रीय, प्रादेशिक चैनल ,सोशल मीडिया और समाचार पत्रों की निगरानी की जाएगी। रेंज कार्यालय कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक वीर बहादुर यादव व पांच आरक्षी/मुख्य आरक्षी नामित किए गए हैं। जिनमें अजय कुमार यादव सत्यम कुमार इत्यादि नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही तीनों जनपदों में भी एक निरीक्षक व पांच मुख्य आरक्षी/आरक्षी नियुक्त किये गए हैं। मीडिया के पुलिस की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार पर प्रश्न चिन्ह लगाये जाने वाले प्रकरणों में भी मीडिया के समक्ष पूर्ण जानकारी दी जायेगी। सोशल मीडिया से संबंधित किसी भी सूचना के लिए मोबाइल नंबर 9454458090 जारी किया गया है। यदि किसी चैनल, समाचार पत्र के स्थानीय रिपोर्टर को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात भी गलत या भ्रामक खबर चलती या छपती है तो तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। संबंधित के राज्य स्तरीय ब्यूरो से संपर्क कर स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाइट के साथ तत्काल फर्जी खबर का खंडन करते हुए लोकल मीडिया के व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करके भ्रामक खबरों का खंडन किया जाएगा। किसी भी गलत खबर के न्यूज़ पेपर में छपने पर संबंन्धित रिपोर्टर एवं उनके ब्यूरो से वार्ता कर अगले दिन उसका खंडन तथा वास्तविक सत्य विवरण प्रकाशित कराया जाएगा।

Back to top button