मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी

उप्र बस्ती मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वह आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि स्वयं तीनों जिलों के कार्यों की समीक्षा करें व रिपोर्ट दें। आयुक्त ने कहा कि वह स्वयं 26 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के कार्य की समीक्षा करेंगे।आयुक्त ने मानक के अनुसार अस्पतालों में दवाएं, जीवन रक्षक दवाएं, कुत्ता के काटने पर लगने वाली सुई, पेन किलर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। तीनों जिलों में यूरिन टेस्ट किट, वजन मशीन, एमसीटी रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध नहीं है। प्रसव की सूचना मंत्रा पोर्टल पर एवं बच्चों की मृत्यु की सूचना एमआईएस पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। बस्ती में प्रशिक्षण का कार्य पूरा नहीं है। मेडिकल कॉलेज में धन दिए जाने के बावजूद एसएनसीयू की स्थापना नहीं की गई है। आयुक्त ने सिंचाई विभाग, बिजली, पीडब्लडी, आवास, मनरेगा, बाल विकास के कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में लक्ष्य से अधिक धनराशि का एमओयू साइन कराने पर सभी जिलाधिकारियों तथा उनकी टीम को बधाई दिया। डीएम प्रियंका निरंजन, संतकबीर नगर के प्रेम रंजन सिंह, सीडीओ राजेश प्रजापति, जयेंद्र कुमार, संत कुमार, एडी हेल्थ डॉक्टर एके पांडे, संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।